बीमार पशुओं के इलाज में ग्रामीणों व चिकित्सकों ने किया योगदान
सुकिनाथ क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बीमार पड़े कुल चार गोवंश की सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण व पशु चिकित्सकों ने इलाज किया.
प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ में कई दिनों से बीमार पशुओं के इलाज के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास कर समुचित इलाज कराया गया. बासुकिनाथ क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बीमार पड़े कुल चार गोवंश की सामाजिक कार्यकर्ता, स्थानीय ग्रामीण व पशु चिकित्सकों ने इलाज किया. बता दें कि बासुकिनाथ क्षेत्र में श्रद्धालुओं द्वारा मान्यता को लेकर बाबा के दरबार में गोवंश छोड़ा जाता है. देखभाल के अभाव में पशु आये दिन हादसे या बीमारी के शिकार हो जाते हैं. मन्नत पूरी होने पर भक्त गाेवंश को छोड़ कर चले जाते हैं. कुत्तों के हमले से घायल व बीमार चार गोवंश का सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल, अनुज पत्रलेख, गोपाल मिर्धा, स्थानीय ग्रामीण एवं पशु चिकित्सकों ने इलाज किया. पशु चिकित्सक आशीष कुमार मिश्रा, सोहन प्रसाद यादव, संतोष शर्मा, अजीत राउत ने इलाज में सहयोग किया. निरंजन मंडल ने बताया कि छठ पर्व की समाप्ति के बाद क्षेत्र में जनमुद्दों को लेकर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
