राढ़ी कायस्थ संगठन का विजया मिलन समारोह संपन्न
अखिल भारतीय राढ़ी कायस्थ संगठन का विजया मिलन समारोह का आयोजन सिटी गार्डन में किया गया.
दुमका. अखिल भारतीय राढ़ी कायस्थ संगठन का विजया मिलन समारोह का आयोजन सिटी गार्डन में किया गया. शुरुआत दीप प्रज्वलित कर मुख्य अतिथि सभापति नगर परिषद बांका बालमुकुंद सिन्हा, विशिष्ट अतिथि उपसभापति नगर परिषद बांका डॉ विनीता प्रसाद, महासचिव राढ़ी बांधव सेवा समिति विधान चंद्र घोष आदि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. इस अवसर पर सांगठनिक व सामाजिक एकता व उत्थान पर बल दिया गया. मौके पर अभय कुमार घोष, चंचल कुमार घोष, कमल कुमार घोष , मनोज कुमार घोष, महासचिव उत्तम कुमार गुड्डू, संरक्षक अजय कुमार दास, संजय कुमार घोष, संजीव कुमार दास, पुरुषोत्तम कुमार दास मुरारी, संजीव कुमार दास पप्पू, गोपाल चंद्र सिन्हा, ध्रुव कुमार घोष, आशुतोष दत्ता, मनोरंजन घोष, उज्ज्वल दत्ता, अरुण कुमार सिंह मुन्ना, प्रतुल रंजन दास मिंटू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
