डीटीओ ने की फूलो- झानो चौक पर की वाहनों की जांच

इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया.

By ANAND JASWAL | November 11, 2025 8:35 PM

प्रतिनिधि दुमका दुमका के फूलो- झानो चौक में मंगलवार को सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने वाहन जांच की. इस दौरान उन्होंने लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया. वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया. जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. वाहन चालकों को इसका पालन करना चाहिए. जिला परिवहन पदाधिकारी ने वाहन जांच और वाहन चालकों के दस्तावेजों की जांच. उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को अपने दस्तावेजों को हमेशा साथ रखना चाहिए. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. चौक पर गोलंबर क्षतिग्रस्त, मरम्मत शुरू दुमका. दुमका के फूलो-झानो मुर्मू चौक के गोलंबर को बीती रात अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया है. सूचना पाकर छात्र नेता डॉ श्यामदेव हेंब्रम और आदिवासी क्रांति सेना के अध्यक्ष अमर मरांडी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. जानकारी के अनुसार बीती रात को अज्ञात वाहन से फूलो- झानो चौक स्थित फूलो-झानो की प्रतिमा की चहारदीवारी को क्षतिग्रस्त कर दिया. हालांकि देर शाम तक क्षतिग्रस्त चहारदीवारी की मरम्मत कराने का काम शुरू कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है