अर्बन सर्विसेस जमशेदपुर फिर बना चैंपियन, दुमका उपविजेता
गांधी मैदान में 11वीं सीनियर महिला झारखंड राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप संपन्न
दुमका. झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन रांची के तत्वावधान में जिला हैंडबाल संघ दुमका के सहयोग से गांधी मैदान में चल रहे 11वीं सीनियर राज्य महिला हैंडबॉल चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया. फाइनल गत वर्ष की चैंपियन अर्बन सर्विसेज जमशेदपुर की टीम ने दुमका को 10-03 गोल के अंतर से परास्त कर खिताब पर फिर से कब्जा जमा लिया. इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्बन सर्विसेस जमशेदपुर की टीम ने पूर्वी सिंहभूम को 08-03 से तथा दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दुमका ने हजारीबाग को 11-09 गोल के अंतर से परास्त कर फाइनल में अपनी जगह बनायी थी. क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्बन सर्विसेस ने गुमला को 11-04, दुमका ने लोहरदगा को 07-01 से, पूर्वी सिंहभूम ने रांची को 08-02 तथा हजारीबाग ने पोरहाट को 08-03 गोल के अंतर से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी. विजेता टीम व खिलाड़ियों को झारखंड राज्य हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रदीप बलमुचु, जिला खेलकूद पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार तथा जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित किया. आयोजन को सफल बनाने में जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव अमित कुमार पाठक, कोषाध्यक्ष दाउद अली, उपाध्यक्ष शंभू कुमार रजक एवं भजन कुमार मंडल, सहसचिव संतोष गोस्वामी तथा तकनीकी पदाधिकारी मुकेश कुमार की भूमिका उल्लेखनीय रही. समापन सत्र में जिला कबड्डी संघ के हैदर हुसैन, जिला तैराकी संघ के सचिव सुमन कुमार, जिला खो खो संघ के सचिव मोइन अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. मंच संचालन मदन झा ने किया. जीत व हार के बजाय सौहार्दपूर्ण खेल ज्यादा महत्वपूर्ण : अध्यक्ष मुख्य अतिथि डॉ बलमुचू ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खेल में हार और जीत की बजाय अनुशासित होकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में खेलना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. पहले सेमीफाइनल का बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार पूर्वी सिंहभूम की अंशू कुमारी को, जबकि दूसरे सेमीफाइनल का बेस्ट प्लेयर अवार्ड हजारीबाग की सोमा को दिया गया. फाइनल का बेस्ट प्लेयर दुमका की अंशू तथा पूरे टूर्नामेंट की बेस्ट प्लेयर अर्बन सर्विसेज की राशन विष्ट रही. बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार पूजा को दिया गया. इस अवसर पर झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन की संयुक्त सचिव पूनम राय सहित लोहरदगा हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव एस सुजाउद्दीन, गुमला हैंडबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव क्रमशः रहमान और झुन्नू रैन, जमशेदपुर हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव शहबाज समेत रेफरी सरफराज आलम, विनोद प्रसाद, नियाज खान, आसिफ खान, विक्रम ठाकुर और शाहरुख अनवर को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
