भुरभुरी पुल के पास अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जब्त

दुमका के भागलपुर मुख्य पथ हरिपुर मार्ग व भागलपुर पथ भुरभुरी मार्ग पुल के पास खान निरीक्षक ने सुबह अवैध बालू ले जाते दो ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त किया गया.

By ANAND JASWAL | November 1, 2025 8:40 PM

संवाददाता, दुमका दुमका के भागलपुर मुख्य पथ हरिपुर मार्ग व भागलपुर पथ भुरभुरी मार्ग पुल के पास खान निरीक्षक ने सुबह अवैध बालू ले जाते दो ट्रैक्टर को बालू समेत जब्त किया गया. बालू समेत ट्रैक्टर को थाने को सुपुर्द कर दिया गया. डीएमओ आनंद कुमार ने बताया कि अवैध बालू के परिवहन की सूचना मिलने पर खान निरीक्षक मंजीत कुमार दुबे के नेतृत्व में वाहनों की जांच की गयी. इस क्रम में दो ट्रैक्टर बालू ले जाते पाये गये. खान निरीक्षक ने ट्रैक्टर को रोक कर चालक से कागजात की मांग की. पर चालक के द्वारा चालान नहीं दिखाया गया. लिहाजा कार्रवाई करते हुए बालू समेत दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर में लगभग 200 सीएफटी बालू लोड था. डीएमओ आनंद कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है, वाहन चालक, मालिक एवं संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है