सड़क जाम करनेवाले दो नामजद आरोपी गिरफ्तार, जेल

रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिशु राणा और विकास राणा की मौके पर ही मौत हो गयी थी.

By ANAND JASWAL | November 10, 2025 7:38 PM

प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया पुलिस ने रविवार शाम गोबरामोड़ में हुई सड़क दुर्घटना के बाद उत्पन्न उपद्रव में शामिल दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. रविवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बिशु राणा और विकास राणा की मौके पर ही मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. आम लोगों को परेशानी हुई. प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समझाने और मुआवजा देने का आश्वासन देने के बावजूद लोग नहीं माने. पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कांड संख्या 73/25 के तहत छह नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया. सोमवार को सुरेश झा (चकलतीपुर, जामा) और अनिल मड़ैया (दुधानी, नगर थाना क्षेत्र) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है