पुसारो के छठ घाट से दो मोटरसाइकिल की चोरी

वह छठ पर्व के दौरान घर आया हुआ था. सुबह रसिकपुर घाट में अर्घ्य के उपरांत सूप-डाला लेकर घर लौट रहा था.

By ANAND JASWAL | October 28, 2025 7:30 PM

रसिकपुर घाट से लौट रहे छात्र से सोने की चेन छीनी, नगर थाने में की शिकायत संवाददाता, दुमका दुमका के नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर बडाबांध छठ घाट से मंगलवार की सुबह डाला लेकर वापस आ रहे श्रीअमड़ा के हर्षवर्द्धन से आधे दर्जन लोगों ने मारपीट कर चेन छीन ली. पिता आनंद कुमार ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया कि बेटा धनबाद के संत जेवियर कालेज में पढ़ता है. वह छठ पर्व के दौरान घर आया हुआ था. सुबह रसिकपुर घाट में अर्घ्य के उपरांत सूप-डाला लेकर घर लौट रहा था. रास्ते में करीब आधा दर्जन लड़कों ने रोककर उसके साथ मारपीट की और गले से सोने की चेन छीनकर भाग गये. वहीं पुसारो छठ घाट से सोमवार की शाम चोरों ने दो मोटरसाइकिल चोरी कर ली. बाइक के मालिकाें ने नगर थाना में केवल मौखिक सूचना दी है.बताया जाता है कि मसलिया के दो युवक सोमवार की शाम छठ पूजा देखने के लिए पुसारो घाट आये थे. दोनों ने सड़क की दूसरी ओर बाइक खड़ी की. करीब आधा घंटे के बाद वापस आये तो दोनों बाइक अपनी जगह से गायब थी. खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला तो समिति के सदस्यों को जानकारी दी. मंगलवार को पुलिस ने गाड़ी मालिक की पहचान करने के बाद कार्रवाई के लिए आवेदन मांगा तो उसने नहीं दिया. थाना प्रभारी का कहना है कि बाइक चोरी होने की सूचना है, लेकिन पीड़ित ने किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है