profilePicture

श्रीअमड़ा गांव के पास युवकों के दो गुट आपस में भिड़े, जमकर हुई मारपीट

एक युवती से दो युवकों को प्रेम हो गया. इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था.

By ANAND JASWAL | June 5, 2025 9:12 PM
an image

दुमका. मुफस्सिल थाना अन्तर्गत श्रीअमड़ा गांव के पास युवकों के दो गुट आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट हो गयी. मारपीट में एक पक्ष के दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. दोनों घायलों श्रवण टुडू एवं नीतीश हेंब्रम को इलाज के लिए दुमका के पीजेएमसीएच भर्ती कराया गया, जहां नीतीश हेम्ब्रम को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है. नीतीश हेम्ब्रम के चेहरे एवं आंख में चोट लगी है, जबकि श्रवण टुडू के सिर पर चोट लगी है. यह घटना बुधवार की शाम में हुई थी. यह विवाद एक युवती से प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. श्रवण टुडू ने बताया कि उसके एक साथी अविनाश टुडू को श्रीअमड़ा की एक युवती से प्रेम हो गया था. वहीं दूसरे पक्ष के संजीत मरांडी को भी उक्त युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. एक युवती से दो युवकों को प्रेम हो गया. इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था. बुधवार की शाम संजीत मरांडी ने अविनाश टुडू को श्रीअमड़ा चौक बुलाया. अविनाश शहर के महुआडंगाल का निवासी है, जबकि आरोपी युवक संजीत मरांडी गिधनी का निवासी है. अविनाश की पिटाई करने के लिए संजीत ने पहले से ही योजना बना रखी थी. करीब 10 से 15 युवकों को श्रीअमड़ा चौक के पास बुलाकर रखा था. इधर, अविनाश अकेले श्रीअमड़ा चौक जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था. उसने अपने साथी श्रवण एवं नीतीश हेम्ब्रम को भी श्रीअमड़ा चौक बुला लिया. श्रवण व नीतीश बाइक से पहले ही श्रीअमड़ा चौक पहुंच गए थे. दोनों को देखते ही संजीत मरांडी व उसके साथी लाठी-डंडा लेकर टूट पड़े और जमकर पिटाई कर दी. अविनाश जबतक श्रीअमड़ा चौक पहुंचा, तब तक उसके दोनों साथियों की पिटाई हो चुकी थी. दोनों अधमरा हालत में रोड पर पड़े हुए थे. स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद सभी युवक भाग चुके थे. घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक नीतीश हेम्ब्रम की हालत नाजुक बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version