रानीबहाल में झूलते तार के संपर्क में आया ट्रक, बिजली खंभा भी टूटा, एक किशोर घायल

मंगलवार की शाम रानीबहाल विष्णु मंदिर के समीप सड़क के उपर लटक रहे बिजली तार की चपेट में

By Prabhat Khabar | April 16, 2024 9:33 PM

रानीश्वर. मसानजोर थाना क्षेत्र के रानीबहाल दलाही सड़क पर मंगलवार की शाम रानीबहाल विष्णु मंदिर के समीप सड़क के उपर लटक रहे बिजली तार की चपेट में सिमेंट लदा ट्रक आ जाने से बिजली खंभा टूट कर गिर गया. बिजली खंभा एक दुकान के शेड के उपर तथा दो बाइक के उपर गिरने से बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है तथा कक्षा नवम की एक छात्र भी घायल हो गया है. घायल का नाम 15 वर्षीय संदीप पाल है जो टोंगरा थाना क्षेत्र के सिजुआ गांव का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार सिमेंट लदा ट्रक मुरगुनी की ओर जा रहा था. रानीबहाल में सड़क के उपर बिजली तार लटक रहा था. तार की चपेट में ट्रक आ जाने से तार की खींचते हुए आगे निकल जाने पर बिजली खंभा टूट कर गिर गया. जिससे बाइक मिस्त्री उज्ज्वल पाल तथा अन्य का बाइक क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं इसकी चपेट में आने से किशोर संदीप पाल भी घायल हो गया है. वहीं एक दुकान का शेड भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मसानजोर थाना की पुलिस ने ट्रक को जब्त किया है. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के उपर पहले से ही बिजली की तार झुल रहा था विभाग को सूचित किए जाने के बावजूद ध्यान नहीं देने से आज दुर्घटना घटी.

Next Article

Exit mobile version