हादसा: मिलिट्री वैन से टकरायी बाइक, युवक घायल
हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर बढ़ेत गांव के पास सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया.
प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर बढ़ेत गांव के पास सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया. अनियंत्रित बाइक आगे चल रही मिलिट्री वैन से टकरा गयी, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पहचान हंसडीहा थाना क्षेत्र के हरिपुर निवासी सुभाष राय (30) के रूप में की गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बढ़ेत गांव के पास स्थित स्पीड ब्रेकर के पास दुमका जा रही मिलिट्री वैन चालक ने वाहन की गति धीमी कर दी. इसी दौरान हंसडीहा से दुमका जा रही तेज रफ्तार बाइक मिलिट्री वैन से जा टकरायी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना के अवर निरीक्षक एलबी पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने परिजनों के सहयोग से घायल युवक को इलाज के लिए दुमका भेजा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
