पीडीएस डीलरों को मिली 5जी इ-पॉश मशीन
जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न समय पर एवं निर्धारित मात्रा के अनुसार वितरण करें. शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के विरुद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी.
खाद्यान्न समय पर व निर्धारित मात्रा के अनुसार वितरण करें : डीएसओ प्रतिनिधि, दुमका जरमुंडी प्रखंड कार्यालय में जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर ने डीलरों के बीच 5G इ-पॉश मशीन का वितरण किया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि खाद्यान्न समय पर एवं निर्धारित मात्रा के अनुसार वितरण करें. शिकायत मिलने पर संबंधित डीलर के विरुद्व सख्त कार्रवाई की जायेगी. मशीन की कार्यप्रणाली, उपयोगिता एवं तकनीकी विशेषताओं के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गयी. प्रोजेक्टर पर 5जी इ-पॉश मशीन के बारे में विस्तार से बताया गया. वितरण के साथ-साथ डीलरों को मशीन के संचालन, लाभुक सत्यापन, लेन-देन प्रक्रिया व तकनीकी समस्याओं के समाधान से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया गया. ताकि भविष्य में खाद्यान्न वितरण में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो. डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि 5G इ-पॉस मशीन का नियमित एवं सही उपयोग सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने डीलरों को लाभुकों के साथ अच्छा व्यवहार बनाये रखते हुए समय पर खाद्यान्न व अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण करने का निर्देश दिया. कहा कि नयी मशीन से दुकानदारों को राशन वितरण में सुविधा होगी. मौके पर प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गिरेंद्र यादव, मनोज कुमार साह, रंजीत प्रसाद शाह, उदयकांत झा, चक्रधर मंडल, बलिकांत यादव, मंटू यादव, सजीव झा, अनाथ गण, राजीव मिश्रा, ऑपरेटर विवेक कुमार, सुनीराम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
