पुस्तकालय निर्माण की मांग, सांसद को सौंपा ज्ञापन
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद नलिन सोरेन से आवास पर मुलाकात कर काठीकुंड प्रखंड में सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा.
काठीकुंड. अभाविप के नगर मंत्री संजय पाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसद नलिन सोरेन से आवास पर मुलाकात कर काठीकुंड प्रखंड में सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. संजय पाल ने कहा कि काठीकुंड में पुस्तकालय की सुविधा नहीं होने के कारण विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. न तो आवश्यक पुस्तकों की उपलब्धता है और न ही शांत एवं अनुकूल अध्ययन वातावरण मिल पाता है. सांसद नलिन सोरेन ने विद्यार्थियों की समस्या को गंभीरता से सुना. प्रखंड में सार्वजनिक पुस्तकालय निर्माण के लिए पहल करने का आश्वासन दिया. संजय पाल ने कहा कि पुस्तकालय बनने से विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल मिलेगा. वे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ समाज के विकास में योगदान दे सकेंगे. मौके पर विभाग संयोजक संजय मड़ैया, कार्यालय मंत्री प्रहलाद शर्मा, सोशल मीडिया प्रभारी झूलन मंडल सहित कई अभाविप कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
