मलूटी पर्यटन क्षेत्र में सुदृढ़ होगी प्रकाश व्यवस्था

पर्यटन विभाग की ओर से व उपायुक्त के सतत अनुश्रवण में पूरे मलूटी ग्राम को प्रकाशमय करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है.

By ANAND JASWAL | December 29, 2025 8:06 PM

ट्रांसफॉर्मर व कनेक्शन लगाने का कार्य 14 जनवरी तक पूर्ण करायें : डीसी संवाददाता, दुमका जिले के ऐतिहासिक व प्रसिद्ध मलूटी पर्यटन क्षेत्र के आसपास व मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ व नियमित रूप से संचालित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा महत्वपूर्ण पहल की जा रही है. इस क्रम में जिला प्रशासन ने ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति प्रदान किये जाने के बाद अब इसका अधिष्ठापन व बिजली कनेक्शन का कार्य किया जा रहा है. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने समीक्षा बैठक कर संबंधित पदाधिकारियों एवं एजेंसियों को ट्रांसफॉर्मर व कनेक्शन कार्य को हर हाल में 14 जनवरी तक पूर्ण करने का स्पष्ट निदेश दिया गया. पर्यटन विभाग की ओर से व उपायुक्त के सतत अनुश्रवण में पूरे मलूटी ग्राम को प्रकाशमय करने की योजना पर कार्य किया जा रहा है. इसके अंतर्गत मंदिर परिसर, पर्यटन क्षेत्र, संपर्क पथ व प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त एवं सुदृढ़ प्रकाश व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी, जिससे श्रद्धालुओं व पर्यटकों को सुविधा मिलेगी तथा क्षेत्र की सुरक्षा व सौंदर्य में वृद्धि होगी. कहा गया कि मलूटी जैसे ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व वाले पर्यटन स्थल को विकसित कर पर्यटकों के लिए बेहतर आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जाये. प्रकाश व्यवस्था सुदृढ़ होने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं स्थानीय ग्रामीणों को भी इसका प्रत्यक्ष लाभ प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है