लतबेधा में ट्रांसफाॅर्मर खराब, दो माह से बिजली आपूर्ति ठप

स्थानीय बिजली मिस्त्री से पता चला कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए विभाग में आवेदन दिया गया है.

By ANAND JASWAL | November 30, 2025 7:01 PM

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा शिकारीपाड़ा प्रखंड के लतबेधा के रायसेन टोला में ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण सुनील मुर्मू के अनुसार लतबेधा के रायसेन टोला में दो माह से बिजली आपूर्ति ठप है. स्थानीय बिजली मिस्त्री से पता चला कि ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित है. ट्रांसफॉर्मर बदलवाने के लिए विभाग में आवेदन दिया गया है. पर ट्रांसफॉर्मर लगवाने का आश्वासन देने के बाद भी कोई पहल नहीं हुई है. गांव में बिजली आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को मोबाइल आदि चार्ज कराने में परेशानी हो रही है. साथ ही रात को रोशनी के लिए लालटेन आदि पर निर्भर रहना पड़ रहा है. दिनेश मुर्मू, चुंडा टुडू, मुकेश किस्कू, सोमलाल किस्कू ने ट्रांसफॉर्मर बदलवाने की मांग की. ताकि ग्रामीणों को बिजली मिल सके. विभाग के कनीय अभियंता दीपक कुमार गुप्ता ने बताया कि लतबेधा के रायसेन टोला में ट्रांसफॉर्मर की जांच की जायेगी. इसके बाद समुचित कार्रवाई की जायेगी. एक सप्ताह में बिजली आपूर्ति चालू करवा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है