जसीडीह-दुमका सेक्शन में तीन रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट किये गये बंद

जसीडीह-दुमका सेक्शन में तीन रेलवे लेवल क्रॉसिंग गेट किये गये बंद

By Prabhat Khabar | March 29, 2024 11:26 PM

दुमका. आसनसोल मंडल के जसीडीह-दुमका सेक्शन में तीन मानवयुक्त (रक्षित) समपार फाटक सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं. जसीडीह-दुमका सेक्शन में स्टेशन एप्रोच सड़क के साथ एलएचएस के प्रस्तावित निर्माण के सिलसिले में बासुकिनाथ और दुमका स्टेशनों के बीच मानवयुक्त (रक्षित) समपार फाटक संख्या 18 व 19/सी/ई 30 मार्च से सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए स्थायी रूप से बंद रहेगा. सड़क यातायात को पास में स्थित नवनिर्मित सीमित ऊंचाई वाले सब-वे (एलएचएस) के माध्यम से पार कराया जायेगा. वहीं जसीडीह-दुमका सेक्शन में ही चंदनपहाड़ी और बासुकिनाथ स्टेशन के बीच मानवयुक्त (रक्षित) समपार फाटक संख्या 16/सी/ई को 31 मार्च से सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए स्थायी रूप से बंद कर दिया जायेगा. जसीडीह-दुमका सेक्शन में चंदनपहाड़ी और बासुकिनाथ स्टेशनों के बीच स्थित एलसी गेट संख्या 17/सी/ई के माध्यम से सड़क यातायात को नवनिर्मित कनेक्टिंग रोड के माध्यम से पार कराया जाएगा. अब दुमका-रांची इंटरसिटी 5 मिनट पहले पहुंचेगी धनबाद दुमका. पूर्व रेलवे कोलकाता ने जिन ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है, उसमें अब पहली अप्रैल से 13319 दुुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस अब पांच मिनट पहले ही धनबाद, गोमो व चंद्रपुरा जैसे स्टेशन में पहुंचेगी. यह ट्रेन सुबह 03.30 बजे दुमका से खुलती है, जो 08.37 बजे धनबाद, 09.10 बजे नेताजी सुभाष गोमो, 09.50 बजे चंद्रपुरा पहुंचती थी, जो अब क्रमश: 08.32 बजे, 09.05 बजे व 09.45 बजे पहुंचेगी. इसी तरह 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस जो पहले धनबाद 02.00 बजे पहुंचती थी और 02.05 बजे वहां से प्रस्थान करती थी, वह भी अब पांच मिनट पहले 01.55 बजे ही धनबाद पहुंच जायेगी और 2.00 बजे वहां से प्रस्थान कर जायेगी.

Next Article

Exit mobile version