कोहरे का कहर : टायर बदल रहे बोलेरो चालक आया वाहन की चपेट में, मौत

कोहरे की वजह से हुआ भीषण हादसा, टायर बदल रहे बोलेरो चालक की दर्दनाक मौत

By ANAND JASWAL | December 25, 2025 8:57 PM

प्रतिनिधि, जामा (दुमका) जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत दुमका–भागलपुर मुख्य पथ पर बारापलासी चौक के समीप गुरुवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बोलेरो चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान दुमका थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अनूप यादव (32 वर्ष), पिता भागवत यादव के रूप में की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अनूप यादव अपनी बोलेरो गाड़ी का टायर बदल रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता काफी कम थी, जिससे यह दुर्घटना घटी. पूरे क्षेत्र में धुंध छाई हुई थी और सामने की चीजें साफ दिखाई नहीं दे रही थीं. मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गये हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका स्थित फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस अज्ञात वाहन की पहचान और चालक की तलाश में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है