पर्यटन स्थल मसानजोर में भारी वाहनों की आज से नो एंट्री
वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रानीश्वर से दुमका आनेवाले भारी वाहनों को रघुनाथपुर-बरमसिया पत्ताबाड़ी के रास्ते दुमका भेजा जायेगा.
प्रतिनिधि, रानीश्वर पर्यटन स्थल मसानजोर में पर्यटकों के भीड़ के चलते प्रशासन ने 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक मालवाहक वाहनों के लिए नो एंट्री लगाया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने आदेश निर्गत किया है. यहां पिकनिक मनाने पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, जिससे नाड़ातला से धाजापाड़ा तक सड़क जाम लग जाता है. जाम की स्थिति पैदा न हो तथा दुर्घटना से बचाव के लिए 25 दिसंबर से 25 जनवरी तक मसानजोर में मालवाहक व भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर रानीश्वर से दुमका आनेवाले भारी वाहनों को रघुनाथपुर-बरमसिया पत्ताबाड़ी के रास्ते दुमका भेजा जायेगा. दुमका से सिउड़ी जाने वाले भारी वाहनों को बागनल आसनबनी होते हुए भेजा जायेगा. नो एंट्री का आदेश सिर्फ मालवाहक व भारी वाहनों के लिए लागू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
