गाइडों को जीवनोपयोगी कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण मिला

संचालित गाइड्स शिविर के तीसरे दिन गाइडों को जीवनोपयोगी कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया.

By ANAND JASWAL | December 25, 2025 5:52 PM

संवाददाता, दुमका श्रीराम कृष्ण आश्रम उच्च विद्यालय दुमका में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के तत्वावधान में संचालित गाइड्स शिविर के तीसरे दिन गाइडों को जीवनोपयोगी कौशलों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. शिविर प्रधान विजय कुमार दूबे, सहायक शिविर प्रधान अनुराग नंदन व सहायक गुलशन विश्वकर्मा ने गाइडों को विभिन्न प्रकार की गांठें, गजट तथा पायोनियरिंग प्रोजेक्ट बनाने की विधियां सिखायी. गाइडों ने नदी पार करने के लिए रिवर क्रॉसिंग और शिविर सुरक्षा के लिए वाचिंग टावर का निर्माण कर सफल प्रदर्शन किया. इसके साथ ही टेंट निर्माण व उसमें रहने की प्रक्रिया का अभ्यास कराया गया. निरीक्षण करने पहुंची आरती दुबे ने कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स का प्रशिक्षण जीवन की हर परिस्थिति में उपयोगी होता है. जिला सचिव विजय कुमार दुबे ने बताया कि शिविर से गाइडों का सर्वांगीण विकास हो रहा है. मौके पर अशोक कुमार यादव, गुलशन विश्वकर्मा, हरिमोहन, तुषार कुमार व अनुराग कुमार साह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है