सीओ ने किया अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त

दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर जबरदाहा मोड़ के पास सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है.

By ANAND JASWAL | November 13, 2025 5:38 PM

शिकारीपाड़ा. दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर जबरदाहा मोड़ के पास सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बालू लदे ट्रैक्टर जब्त किया है. जब्त उक्त ट्रैक्टर को पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है. सीओ ने बताया कि मलूटी से लौटने के दौरान जबरदाहा मोड़ के पास बालू लदा ट्रैक्टर पाया गया. चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नही किया गया है. बालू लदा ट्रैक्टर को पुलिस को सौंप दिया गया है. बालू लदे ट्रैक्टर पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है