बाइक की टक्कर में महिला समेत तीन लोग घायल, भर्ती
गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम्मामोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये.
प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम्मामोड़ के पास दो बाइक की टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गये. गोपीकांदर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने अपने वाहन से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. बाइक चालक रमेश सोरेन ने बताया वह शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र कर्माटांड़ गांव का रहनेवाला है. रिश्तेदार के पास जाने के क्रम में गुम्मामोड़ के पास दूसरी बाइक से टक्कर हो जाने से हल्की-फुल्की चोट आयी है. दूसरी बाइक पर सवार दंपती पाकुड़िया थाना क्षेत्र के खजूरडंगाल के बुद्धू मिर्धा को हल्की-फुल्की चोट है, जबकि पत्नी सुमित्रा देवी के कमर और सिर में चोट लगी है. डॉक्टर रवि शंकर ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए सीटी स्कैन के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
