दो हादसों में बच्ची समेत तीन लोग घायल

मसानजोर व रानीश्वर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटना

By ANAND JASWAL | November 13, 2025 7:29 PM

रानीश्वर. मसानजोर व रानीश्वर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गये. पहली घटना मसानजोर थाना क्षेत्र के मुरजोड़ा के पास हुई, जहां यात्री बस की चपेट में आने से तनु रामदास नामक बच्ची घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए सिउड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस को पुलिस ने जब्त कर लिया है. दूसरी घटना रानीश्वर थाना क्षेत्र के जीवनपुर मोड़ के पास हुई, जहां साइकिल सवार धरम स्वर्णकार और बाइक सवार विष्णु मोहली टक्कर में घायल हो गये. दोनों का इलाज सीएचसी में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है