उच्च विद्यालय कुमड़ाबाद में तीन दिवसीय गाइड शिविर का समापन
मुख्य अतिथि तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में राष्ट्रप्रेम और समाजसेवा का भाव जागृत करता है और उन्हें सशक्त नागरिक बनाता है.
दुमका. भारत स्काउट एवं गाइड दुमका द्वारा संचालित उच्च विद्यालय कुमड़ाबाद में चल रहे तीन दिवसीय गाइड शिविर का शनिवार को समापन हो गया. शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी तूफान कुमार पोद्दार, अतिविशिष्ट अतिथि अजय कुमार गुप्ता, वरीय उपसभापति दिवाकर महतो, विशिष्ट अतिथि शिशिर कुमार घोष, प्रदीप दत्ता, शम्भूनाथ मिश्रा और रितेश मिश्रा ने शिविर एवं गाइडों द्वारा बनाए गए पायोनियरिंग प्रोजेक्ट्स का अवलोकन किया. गाइडों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया और सभी अतिथियों से मिलकर उत्साह व्यक्त किया. मुख्य अतिथि तूफान कुमार पोद्दार ने कहा कि भारत स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण बच्चों में राष्ट्रप्रेम और समाजसेवा का भाव जागृत करता है और उन्हें सशक्त नागरिक बनाता है. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक शक्ति का विकास कर उनके सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है. वरीय उपसभापति दिवाकर महतो ने कहा कि स्काउट गाइड का प्लेटफॉर्म बच्चों को कठिन समय में भी उत्साहपूर्वक जीवन जीने की कला सिखाता है. उन्होंने सभी विद्यालयों में स्काउट एवं गाइड यूनिट स्थापित करने और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता बतायी. समापन समारोह में भारत स्काउट एवं गाइड दुमका के प्रतिनिधियों द्वारा मुख्य अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि एवं सभी सम्मानित अतिथियों को स्मृति चिह्न और सभी गाइडों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह का संचालन जिला सचिव विजय कुमार दूबे ने और धन्यवाद ज्ञापन जिला संगठन आयुक्त अपरेश कुमार ने किया. मौके पर सेवा निवृत्त शिक्षक प्रदीप दत्ता, शम्भूनाथ मिश्रा, शिविर प्रधान गाइड कैप्टन कुमारी अलका, गाइड कैप्टन विभा कुमारी, सहायक स्काउट मास्टर अनुराग नंदन, शिक्षिका देवी मुर्मू, शिक्षक राजनारायण मुर्मू, सीनियर स्काउट गुलशन विश्कर्मा, हरिमोहन, राजेश कुमार पाल, अनुराग कुमार साह, विशाल कुमार चौरसिया, निशांत शर्मा और सीनियर गाइड अनुप्रिया मरांडी सहित कई शिक्षक और प्रशिक्षक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
