बैंक डकैती मामले में तीसरा नामजद अपराधी गिरफ्तार
8 अगस्त 2024 को पांच अपराधियों ने लूटे थे 18,96,565 रुपये, दो की पहले हो चुकी थी गिरफ्तारी
हंसडीहा. हंसडीहा के देवघर रोड स्थित इंडियन बैंक में बीते वर्ष 8 अगस्त 2024 को हुई बड़ी लूटकांड की घटना में पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है. तीसरे आरोपी नसीम खान उर्फ जब्बार खान को हंसडीहा पुलिस ने दुमका बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि घटना में अपराधियों ने बैंक से 18,96,565/- रुपए की नकदी लूट ली थी. बैंककर्मियों और ग्राहकों को घायल कर दिया था. शाखा प्रबंधक राज किरण की शिकायत पर हंसडीहा थाने में कांड संख्या 71/2024 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था. थाना प्रभारी ताराचंद ने बताया कि टेक्निकल सेल की सहायता से आरोपी नसीम खान को ट्रेक कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस पहले ही दो अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि अन्य आरोपी की तलाश जारी थी. गिरफ्तार आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व अनुसंधान के क्रम में रंजीत दास और दीपक दास को जरमुंडी बस स्टैंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. दुमका पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि डकैती कांड का अपराधी नसीम खान उर्फ जब्बार जो कई नामो से जाना जाता है. वह दुमका बस स्टैंड में देखा गया है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अमित कच्छप ने छापेमारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुमका बस स्टैंड में छापेमारी कर इस कांड के नामजद अभियुक्त नसीम खान उर्फ जब्बार उर्फ समशेर आलम उर्फ समसुद्दीन अंसारी उम्र 52 वर्ष पिता स्वर्गीय कासिम खान ग्राम सादी, मोहल्ला बरही जिला हजारीबाग को को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार तीसरे आरोपी नसीम खान उर्फ जब्बार का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है, उसके विरुद्ध कई थानों में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है. जिसमें मोहनपुर थाना कांड संख्या 212/16 धारा 394 भादवि, बांका थाना कांड संख्या 515/ 16 धारा 395/397 भादवि, चांदन थाना कांड संख्या 13/17 धारा 395 भादवि, मयूरेश्वर थाना कांड संख्या 137/16 धारा 395 भादवि, सारवां थाना कांड संख्या 62/16 धारा 394 भादवि शामिल हैं. छापेमारी टीम में एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप, हंसडीहा थाना प्रभारी तारा प्रसाद, जामा थाना प्रभारी अजित कुमार,तालझारी थाना प्रभारी अजित कुमार, अनुसंधानकर्ता दिलीप कुमार, देव प्रताप चौधरी, विनोद उरांव, गिरिलाल सोरेन, अमित कुमार तकनीकी शाखा एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
