प्रशिक्षुओं ने किया जड़ी-बूटी चिकित्सा केंद्र का भ्रमण

इसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं को जिले के वन क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से पायी जानेवाली बेशकीमती जड़ी-बूटियों, उनके औषधीय उपयोग तथा संरक्षण उपायों से अवगत कराना था.

By ANAND JASWAL | November 21, 2025 5:44 PM

संवाददाता, दुमका एएन कॉलेज दुमका में संचालित बायोडाइवर्सिटी कंजर्वेशन इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत चयनित प्रशिक्षुओं ने वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष व झारखंड बायोडाइवर्सिटी बोर्ड के सदस्य डॉ अमरनाथ सिंह के नेतृत्व में खिजुरिया स्थित जड़ी-बूटी चिकित्सा केंद्र का शैक्षणिक भ्रमण किया. इसका उद्देश्य प्रशिक्षुओं को जिले के वन क्षेत्रों में प्राकृतिक रूप से पायी जानेवाली बेशकीमती जड़ी-बूटियों, उनके औषधीय उपयोग तथा संरक्षण उपायों से अवगत कराना था. इस दौरान प्रतिभागियों ने वैद्य प्रकाश टुडू से महिलाओं और पुरुषों में होने वाले सामान्य लैंगिक रोगों के साथ ही स्नायु, पाचन, मूत्र व श्वास संबंधी बीमारियों के उपचार में जड़ी-बूटियों के उपयोग की विधियों की जानकारी ली. वैद्य प्रकाश टुडू ने पौधों के औषधीय महत्व के साथ-साथ उनके संरक्षण की आवश्यकता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला. मौके पर प्रशिक्षु नेहा, निखिल, करिश्मा, पारस, शोभा, रुचिता, आरती, ज्योतिका, अक्षय, निशा, अनुप्रिया, अंकिता और सुमित शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है