रांगा से गोवासोल तक सड़क जर्जर, राहगीरों को परेशानी

मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा से गोवासोल गांव तक सड़क जर्जर हो चुकी है.

By ANAND JASWAL | November 21, 2025 8:36 PM

पथरीले रास्ते पर हर रोज होती है वाहन चालकों की परीक्षा प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया प्रखंड क्षेत्र के रांगा से गोवासोल गांव तक सड़क जर्जर हो चुकी है.मुख्य पथ रांगा से रामखड़ी, केशियाबहाल होते हुए गोवासोल तक करीब पांच किलोमीटर सड़क काफी जर्जर होने से राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है. एक लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर है. नुकीले पत्थर और उभरी मिट्टी के कारण इस मार्ग पर चलना स्थानीय लोगों के लिए जोखिम भरा हो गया है. हर रोज वाहन चालकों की परीक्षा होती है. यह सड़क गोवासोल, सुग्गापहाड़ी समेत दर्जनों गांवों के सड़कों ग्रामीणों की जीवनरेखा मानी जाती है, जो उन्हें प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है. पहले मार्ग से लोगों का समय और दूरी दोनों बचते थे, परंतु अब यात्रा कष्टदायक हो गयी है. विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ती है. नुकीले पत्थरों के कारण साइकिल पंचर होना या संतुलन बिगड़ने से बच्चों का घायल होना आमबात हो गयी है. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि 2007-08 में सड़क का निर्माण हुआ था. पर लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण स्थिति बदतर हो गयी है. शाम ढलते ही अंधेरे में आवागमन लगभग हो जाता है. ग्रामीणों ने जल्द सड़क की मरम्मत करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है