मनरेगा लोकपाल ने योजनास्थल का किया निरीक्षण
बीपीओ पंकज कुमार वर्मा, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता रविंद्र कुमार मंडल और ग्राम रोजगार सेवक विकास झा मौजूद थे.
प्रतिनिधि, रामगढ़ मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने मंगलवार को प्रखंड की भातुड़िया बी पंचायत में संचालित मनरेगा योजनाओं और संबंधित अभिलेखों का व्यापक निरीक्षण किया. उनके साथ बीपीओ पंकज कुमार वर्मा, सहायक अभियंता विकास कुमार, कनीय अभियंता रविंद्र कुमार मंडल और ग्राम रोजगार सेवक विकास झा मौजूद थे. निरीक्षण के दौरान लोकपाल ने पंचायत सचिवालय में मनरेगा के अनिवार्य सात रजिस्टरों, योजनाओं से जुड़े अभिलेखों और मापी पुस्तिकाओं की जांच की. सभी पंजियों को अद्यतन रखने का निर्देश दिया. इसके बाद टीम ने बिरसा हरित ग्राम बागवानी योजना और निर्माणाधीन सिंचाई कूपों का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने लाभार्थियों को बागवानी में इंटरक्रॉपिंग करने और पौधों के बीच ऊगी खरपतवार हटाने की सलाह दी. श्रमिकों के लिए शेड, महिला मजदूरों के बच्चों के लिए क्रेच, पेयजल की उपलब्धता और प्राथमिक उपचार की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश ग्राम रोजगार सेवक को दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
