सरैयाहाट के झारखंड मोड़ में 132/33 केवीए ग्रिड बनकर हो रहा तैयार, नवंबर से चालू होने की उम्मीद
लंबे इंतजार के बाद सरैयाहाट क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बिजली की आंखमिचौनी से मुक्ति मिलने जा रही है. इस इलाके में बिजली की समस्या लगातार बनी रही है.
सरैयाहाट. प्रखंड अंतर्गत झारखंड मोड़ के पास 132/33 केवीए का पावर ग्रिड सब स्टेशन का लाभ जल्द ही लोगों को मिलनेवाला है. बताया जा रहा है कि इसका 80 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है. शेष कार्य को नवंबर माह तक पूरा कर लिया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद सरैयाहाट क्षेत्र के लोगों को जल्द ही बिजली की आंखमिचौनी से मुक्ति मिलने जा रही है. इस इलाके में बिजली की समस्या लगातार बनी रही है. कभी लोडशेडिंग तो कभी मामूली-सी आंधी तूफान में तार गिर जाना, बिजली आपूर्ति न हो पाने का कारण बनते रहे हैं. इसे लेकर उद्योगपति, दुकानदार, आम जनता के साथ-साथ विद्यार्थी वर्ग काफी परेशान रहते हैं. पावर ग्रिड चालू हो जाने से क्षेत्र के लोगों को बिजली की समस्या से निजात मिल जाएगी. बरसात के दिनों में थोड़ा-सा आंधी पानी होने से बिजली गुल हो जाती थी. लोगों के व्यवसाय, विद्यार्थी वर्ग की पढ़ाई लिखाई आदि में बहुत समस्या होती थी. एक बार बिजली में फॉल्ट होने के बाद दो-तीन दिनों तक पूरा क्षेत्र ब्लैक आउट हो जाता था. हालांकि महारो ग्रिड से 50 किलोमीटर एक लंबी लाइन से बिजली आपूर्ति की जाती है, जिससे तकनीकी खामियां आना आम बात थी. पावर ग्रिड बन जाने से लोगों में यह आशा जगी है कि अब क्षेत्र में बिजली के लिए समस्या नहीं होगी. बिजली फाॅल्ट से लोगों को निजात मिलेगी.
ये काम अब भी हैं बचे हुए :
परिसर में 132 केवीए का ट्रांसफर्मर जो करीब चार माह से पड़ा हुआ है, उसे अभी तक शिफ्ट नहीं किया गया है. संवेदक के ढुलमुल रवैये के कारण समय पर कार्य पूरा नहीं हो पा रहा है. पावर ग्रिड सबस्टेशन तक पहुंच पथ भी कच्ची रहने से सामान की ढुलाई करने में परेशानी हो रही है. बताया जा रहा है कि 6 जगह डीप बोरिंग करने के बाद भी पानी का उचित प्रबंध नहीं हो पाया है. झारखंड मोड़ ग्रिड से पांच विद्युत सब स्टेशन से सीधे जोड़ा जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
