तेलियापहाड़ी युवती ने फंदे से लटक कर दी जान

मृतका बिमला की मां लिली टुडू पति मोहिन किस्कू मसलिया थाना क्षेत्र के निझोर गांव की रहनेवाली है.

By ANAND JASWAL | October 28, 2025 6:54 PM

प्रतिनिधि, जामा जामा थाना क्षेत्र की छैलापाथर पंचायत के तेलियापहाड़ी की युवती 20 वर्षीय बिमला मुर्मू ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मृतका बिमला की मां लिली टुडू पति मोहिन किस्कू मसलिया थाना क्षेत्र के निझोर गांव की रहनेवाली है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी जामा थाना क्षेत्र के तेलियापहाड़ी गांव के सुनील मरांडी पिता सूरजू मरांडी के साथ हुई थी. शादी के बाद सब ठीक ठाक था. बीच-बीच में ससुरालालों से तकरार भी हुआ करता था. अचानक 26 अक्तूबर को ग्रामीणों व परिवार वालों ने जानकारी दी. उनकी बेटी बिमला मुर्मू ने फांसी लगाकर जान दे दी है. आकर देखा तो पाया कि बेटी की मौत फंदे से लटकने के कारण हो गयी. इस घटनाक्रम में किसी का कोई दोष नहीं है. जामा थाने में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है