असंतुलित बाइक से गिरकर दंपती सहित तीन घायल

सड़क पर घायल अवस्था में पड़ी भुवन कोल के पत्नी व बच्ची

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 7:22 PM

मसलिया. थाना क्षेत्र के गोबरामोड़ बजरंगबली मंदिर के पास तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक चालक सहित तीन लोग जख्मी हो गये है. बताया जा रहा है कि बाइक पर खागा थाना क्षेत्र के आसना गांव के भुवन कोल व उनकी पत्नी और बेटी बाइक में सवार होकर दुमका की ओर से आ रहे थे. इसी दौरान गोबरामोड़ बजरंगबली मंदिर के पास बाइक असंतुलित होकर सड़क किनारे गिर पड़ी. जिससे उनके पत्नी और बेटी को गंभीर चोटें आई है, वहीं, बाइक चालक भुवन को हल्की से चोट लगी है. दुर्घटना की खबर सुनकर स्थानीय ग्रामीण दौड़कर घटना स्थल पहुंचे. साथ ही ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस बुलाया गया. जख्मी हालत में भुवन कोल की पत्नी और उनकी 10 साल की बेटी को एंबुलेंस में उठाकर इलाज के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version