लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में डांडिया पर थिरके टीचर व विद्यार्थी
शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विद्यालय में डांडिया एवं गरबा नृत्य आयोजित किया गया.
दुमका नगर. दुमका के बंदरजोड़ी स्थित लिटिल स्टेप्स पब्लिक स्कूल में शनिवार को बड़े धूमधाम से गरबा एवं डांडिया कार्यक्रम मनाया गया. विद्यालय में नवरात्रि का त्योहार इस वर्ष विशेष तरीके से मनाया गया. शिक्षक-शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए विद्यालय में डांडिया एवं गरबा नृत्य आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक माधव पंडित, प्रधानाध्यापक कंचन मिश्रा, सहायक प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, उपप्राचार्य परिमल डे के साथ अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं श्रुति सिंह, परिमल पंजियारा, शिल्पी प्रकाश, विनोद कुमार मुर्मू, रवि शंकर, चंदा कुमारी, सोनी कुमारी, रितु कुमारी, नीलम कुमारी और सभी विद्यार्थी शामिल हुए. सभी प्रतिभागी भाव-विभोर होकर घंटों थिरकते रहे. वहीं नन्हें बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुति का आनंद लिया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक माधव पंडित ने बताया कि हम विद्यालय का माहौल खुशनुमा और फ्रेंडली बनाए रखना चाहते हैं. हमारा मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों की अलग-अलग प्रतिभाओं को निखारना है. इसी परिप्रेक्ष्य में विद्यालय में नवरात्रि के शुभ अवसर पर डांडिया एवं गरबा नृत्य का आयोजन किया गया. प्रधानाध्यापक कंचन मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि यानी मां दुर्गा के नौ रात्रों की आराधना का महापर्व है, जिसमें लोग मां दुर्गा की पूजा करते हैं. डांडिया महोत्सव भी सामूहिक रूप में दुर्गा पूजा का स्वरूप ही है, जहां सभी लोग गरबा और डांडिया के माध्यम से इस विशेष उत्सव को साकार करते हैं. कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न संगीतों में नृत्य प्रस्तुत किए और रंगारंग कार्यक्रम को रोमांचित बनाया. गरबा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को उनके परिधानों और नृत्य के आधार पर “डांडिया किंग” और “क्वीन”, बेस्ट डांसिंग ग्रुप, बेस्ट डांसर (मेल और फीमेल) आदि उपाधियों से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
