जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं शिक्षक : आयुक्त
संताल आवासीय विद्यालय में विदाई सह पत्रिका विमोचन समारोह का आयोजन
मसलिया. संताल आवासीय विद्यालय मसलिया में गुरुवार को विदाई सह पत्रिका विमोचन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि संताल परगना आयुक्त लालचंद डांडेल, क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक डॉ दुर्गानंद झा, पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, डॉ मो हनीफ, डॉ देवाशीष मुखर्जी, बीडीओ अजफर हसनैन, सीओ रंजन यादव समेत कई पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल हुए. मुख्य अतिथि आयुक्त लालचंद डांडेल सहित मंचासीन पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. स्कूली बच्चों ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का अभिनंदन किया. आयुक्त ने विद्यालय परिवार द्वारा संकलित ‘सृजन’ पत्रिका का विमोचन किया. इसके बाद सेवानिवृत्त शिक्षक विवेकानंद महतो को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. आयुक्त ने कहा कि शिक्षक केवल बच्चों को शिक्षा ही नहीं देते, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाते हैं. श्री महतो ने अपना जीवन विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में समर्पित किया. उनकी दूसरी पारी समाज के लिए प्रेरणा बनेगी. डॉ दुर्गानंद झा ने कहा कि शिक्षक समाज सुधारक होते हैं. बच्चों के भविष्य को गढ़ने में उनकी अहम भूमिका होती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार ने कहा कि छात्रों की उपलब्धि शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है. डॉ गोपाल कृष्ण झा, रंजना देवी और डॉ मो हनीफ ने भी शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार रखे. प्राचार्य कौशल कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया प्रियंका हेंब्रम, चिंतामुनी हांसदा, एसएमसी अध्यक्ष कालाचंद नंदी, तापस कुमार नंदी, वीरेन नंदी, भुवन नंदी, अनंतप्रिय सेन, काशीनाथ महतो, हिमांशु शेखर यादव समेत विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
