सुखजोड़ा ने रघुनाथपुूर को हरा कर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा

सत्य साईं की 100वीं जयंती पर कुमिरखाला स्थित सिद्धेश्वरी क्रिकेट मैदान में बिलकांदी–कुमिरखाला समिति की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By ANAND JASWAL | November 23, 2025 7:47 PM

प्रतिनिधि, रानीश्वर सत्य साईं की 100वीं जयंती पर कुमिरखाला स्थित सिद्धेश्वरी क्रिकेट मैदान में बिलकांदी–कुमिरखाला समिति की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. रविवार को खेले गये फाइनल में सुखजोड़ा और रघुनाथपुर की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला. पहले बल्लेबाजी करते हुए सुखजोड़ा ने निर्धारित ओवरों में 154 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में रघुनाथपुर ने 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी. इस तरह सुखजोड़ा टीम ने रोमांचक मुकाबले में रघुनाथपुर को पांच रन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता टीम के कप्तान देवीप्रसाद पाल एवं खिलाड़ियों को समिति की ओर से ट्रॉफी प्रदान की गयी. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान समिति के टीटू सिंह, भास्कर महतो, आकाश, जयदीप, प्रिंस, कांचन, संजय, जयंत, महेश्वर, सौरव, दोलन, वीटु, नयन, सुरजीत, अनुप, अमर, राजा, सौमिक, आशीष, बीटु, पुलक सहित कई सदस्य एवं स्थानीय दर्शक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है