पेंशनर लाइफ सर्टिफिकेट जमा करायें : सोनालाल

प्रखंडस्तरीय पेंशनर समाज की बैठक यात्री शेड जरमुंडी में प्रखंड अध्यक्ष सोनालाल हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई.

By ANAND JASWAL | December 7, 2025 5:49 PM

बासुकिनाथ. प्रखंडस्तरीय पेंशनर समाज की बैठक यात्री शेड जरमुंडी में प्रखंड अध्यक्ष सोनालाल हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. अध्यक्ष ने सभी पेंशनरों से संबंधित बैंक में जाकर अविलंब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की अपील की. इसके लिए आधार कार्ड, पेंशन आइडी, बैंक पासबुक और फोटो साथ ले जाने की सलाह दी गयी. बताया कि लाइफ सर्टिफिकेट हर वर्ष अनिवार्य है, अन्यथा पेंशन अस्थायी रूप से रोक दी जायेगी. बैठक में पिछले प्रस्तावों की समीक्षा भी की गयी. मौके पर मिलन पत्रलेख, दशरथ मंडल, उर्मिला देवी, बाबूधन हांसदा, लालबाबू पासवान, गणपति प्रसाद सिंह, अनंत प्रसाद झा, राजेंद्र पत्रलेख, रावण टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है