छात्रों ने लोकतांत्रिक ढांचे और निर्णय की प्रक्रिया को समझा
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत से हुआ. प्रभारी प्राचार्य कमल नयन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मॉडल यूथ ग्राम सभा की उपयोगिता और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला.
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में मॉडल युवा ग्राम सभा का आयोजन प्रतिनिधि, हंसडीहा दुमका जिला अंतर्गत हंसडीहा स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में सोमवार को मॉडल यूथ ग्राम सभा का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, ग्राम स्तरीय प्रशासनिक व्यवस्था तथा जनसहभागिता की समझ विकसित करना था. मुख्य अतिथि सरैयाहाट प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी उपस्थित रहीं, जबकि विशिष्ट अतिथियों में हंसडीहा पंचायत की मुखिया आशा हेंब्रम, ग्राम प्रधान सतवन सिंह, परखेता के टुनटुन मरीक, गुंजन यादव तथा बैंक प्रबंधक, चिकित्सा पदाधिकारी और कई अभिभावक शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन तथा स्वागत गीत से हुआ. प्रभारी प्राचार्य कमल नयन पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मॉडल यूथ ग्राम सभा की उपयोगिता और विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला. विद्यार्थियों ने अत्यंत अनुशासित ढंग से ग्रामसभा की कार्यवाही का सफल संचालन किया. स्वास्थ्य सेवाएं, टीकाकरण, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य शिविर, विद्यालय उपस्थिति, ड्रॉपआउट रोकथाम, डिजिटल शिक्षा, बालिका शिक्षा, सड़क मरम्मत, आवागमन की समस्या और पर्यावरण संरक्षण जैसे मुद्दों पर प्रभावी प्रस्तुति दी गयी. प्रस्ताव, सुझाव और निर्णय प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रदर्शन उपस्थित सभी लोगों को प्रभावित कर गया. मुखिया आशा हेंब्रम और मुख्य अतिथि ललिता मरांडी ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम नेतृत्व, जिम्मेदारी और लोकतांत्रिक समझ विकसित करने में अत्यंत सहायक होते हैं. अंत में विद्यार्थियों ने निर्मित पेंटिंग अतिथियों को स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की. कार्यक्रम छात्रों के लिए ज्ञानबर्धक और प्रेरणादायी सिद्ध हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
