बागनल में स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत, बढ़ेगी किसानों की आय

सुंदरी दीदी के खेत में पौधारोपण कर स्ट्रॉबेरी की खेती का शुभारंभ किया गया. इस इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत व लाभकारी नकदी फसलों को प्रोत्साहित करना, किसानों की आय में वृद्धि करना तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है.

By ANAND JASWAL | December 18, 2025 5:38 PM

उद्यान विभाग व झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ने शुरू की पहल संवाददाता, दुमका सदर प्रखंड के बागनल गांव में कृषि व आजीविका संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल के तहत उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान उद्यान विभाग तथा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से स्ट्रॉबेरी की खेती की औपचारिक शुरुआत करायी. इस अवसर पर सुंदरी दीदी के खेत में पौधारोपण कर स्ट्रॉबेरी की खेती का शुभारंभ किया गया. इस इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत व लाभकारी नकदी फसलों को प्रोत्साहित करना, किसानों की आय में वृद्धि करना तथा स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है. जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीक, फसल प्रबंधन एवं बाजार से जुड़ाव से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिससे वे नवाचार आधारित खेती अपनाकर स्थायी आजीविका अर्जित कर सकें. मौके पर उपायुक्त व उप विकास आयुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों व स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते कहा कि स्ट्रॉबेरी जैसी उच्च मूल्य वाली फसल से कम समय में बेहतर आमदनी संभव है. उन्होंने जेएसएलपीएस द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की पहलें जिले में कृषि विविधीकरण, महिला सशक्तीकरण तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. उन्होंने भविष्य में इस मॉडल को अन्य किसानों व ग्रामों तक विस्तारित किए जाने की आवश्यकता पर भी बल दिया. कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के कर्मी, स्थानीय ग्रामीण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व अन्य व्यक्ति उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है