बिहार की सीमा पर विशेष चौकसी बरतें थाना प्रभारी : एसडीपीओ

रात्रि गश्ती तेज करने व लंबित मामलों को निबटाने का दिया निर्देश

By ANAND JASWAL | November 1, 2025 8:36 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी एसडीपीओ अमित कुमार कच्छप की अध्यक्षता में कार्यालय परिसर में क्राइम मीटिंग हुई. इसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. बैठक के दौरान हाल के दिनों में घटित आपराधिक घटनाओं, कानून-व्यवस्था की स्थिति, लंबित मामलों के निष्पादन, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों और वारंटियों की गिरफ्तारी जैसे विषयों पर चर्चा की गयी. एसडीपीओ ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गश्त में तेजी लायी जाये, असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाये. अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाये. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार से सटे सीमावर्ती थाना क्षेत्र सरैयाहाट, हंसडीहा व अन्य क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, नियमित गश्त और पेट्रोलिंग को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिये. बैठक में साइबर अपराध नियंत्रण, वाहन जांच अभियान, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन तथा फरार वारंटियों की गिरफ्तारी पर भी विशेष जोर दिया गया. एसडीपीओ ने कहा कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बनाये रखने के लिए जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें और अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. बैठक में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी व लंबित मामलों के निष्पादन पर जोर दिया गया. मौके पर पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव पासवान, पुलिस निरीक्षक शिवलाल टुडू, पुलिस अवर निरीक्षक जमादार मुंडा, , जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी ताराचंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है