एसपी बीएड काॅलेज में लगवाये गये फायर सेफ्टी के उपकरण
एसपी बीएड काॅलेज की मान्यता को बचाये रखने के लिए विश्वविद्यालय व काॅलेज प्रबंधन हरसंभव कोशिश में जुट गया है.
दुमका. दुमका के एसपी बीएड काॅलेज की मान्यता को बचाये रखने के लिए विश्वविद्यालय व काॅलेज प्रबंधन हरसंभव कोशिश में जुट गया है. बीते शाम इस बीएड काॅलेज में अग्निशमन से संबंधित उपकरण स्थापित करा दिये गये. वहीं शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए अधियाचना विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा दी गयी है, ताकि नियुक्ति की प्रक्रिया अविलंब शुरू करायी जा सके. प्रभारी प्राचार्य डॉ केपी यादव ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान की मान्यता को बहाल रखने के लिए हर आवश्यक कदम उठाने को लेकर प्रबंधन गंभीर है. उन्होंने बताया कि फायर सेफ्टी के डिवाइस लगा दिये गये हैं. इसे भी एनसीटीई ने जरूरी माना है. वीसी से मिला अभाविप का प्रतिनिधिमंडल : छात्र संगठन एबीवीपी द्वारा बीएड कॉलेज की समस्या को लेकर कुलपति से मिलकर उनको ज्ञापन दिया गया. दुमका नगर सह मंत्री गणेश मुर्मू ने कहा कि बीएड कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है और अन्य आवश्यक संसाधनों की भी कमी है, जो कि एनसीटीई मानकों के अनुरूप नहीं है. जिससे बीएड कॉलेज दुमका की स्थिति बंद होने की स्थिति में आ गई है. यह स्थिति विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही को दर्शाती है. उच्च शिक्षा संस्थानों की गुणवत्ता बनाए रखना विश्वविद्यालय का दायित्व है, परंतु यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए तो यह पूरे क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा, जिससे सैकड़ों छात्रों का भविष्य संकट में आ गया है. यदि एसपी बीएड कॉलेज की मान्यता समाप्त होती है, तो सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा. मौके पर विभाग संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, नगर सह मंत्री गणेश मुर्मू ,एसपी कॉलेज अध्यक्ष अमन शाह, एसपी कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य, मनीष मंडल, उपेंद्र दास, पंकज यादव, नवल कुमार, विमल कुमार, निखिल कुमार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
