रिश्तों का कत्ल! दामाद ने ससुर को लाठी पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

दमाद ससुर से मांग रहा था तीन में से एक ट्रैक्टर, इनकार करने पर लाठी-डंडे, पत्थर से मार डाला.

By RAKESH KUMAR | September 20, 2025 11:42 PM

सरैयाहाट. दुमका जिला अंतर्गत सरैयाहाट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के कदिया टोला में दहेज में ट्रैक्टर नहीं मिलने पर दामाद ने ससुर को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. घटना उस वक्त घटी जब गोविंदपुर गांव निवासी रवीन्द्र कापरी अपनी बेटी से मिलने उसी गांव स्थित अपनी बेटी दामाद के घर पहुंचा था. इसी दौरान दोनों में कहासुनी होते हुए काफी विवाद बढ़ गया, जो बाद में मारपीट में बदल गया. इस क्रम में उनके दामाद सुधीर यादव (23) ने ससुर की बेरहमी से लाठी डंडे, पत्थर से पिटाई कर दी. पत्थर से उनका दोनों पैर कूच दिया था, जिससे काफी रक्त का श्राव हुआ था. थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने एंबुलेंस से घायल ससुर को सरैयाहाट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए देवघर रेफर कर दिया गया. देवघर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रवींद्र के पास अपना खुद का तीन ट्रैक्टर था. सुधीर अपने ससुर से एक ट्रैक्टर की मांग कर रहा था, जबकि रवीन्द्र ने दामाद को ट्रैक्टर देने से साफ इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर अक्सर दोनों में विवाद होता रहता था. एक दिन पूर्व रवीन्द्र को पता चला कि उसकी बेटी को एपेंडिक्स हो गया है. इसकी जानकारी होने पर वह अपनी बेटी से मिलने गया था, बेटी से मिलने के बाद रवीन्द्र अपनी बेटी को बेहतर इलाज के लिए घर ले जाना चाहता था. लेकिन दामाद ने ज़िद पकड़ ली कि अगर ट्रैक्टर नहीं मिला तो वो अपनी पत्नी को मायके ले जाने नहीं देगा और इसी विवाद में उसने अपने ससुर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिससे वह काफी लहूलुहान हो गया था. थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी ने देवघर पुलिस को अपना फर्द बयान दिया है. फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा. आरोपी दामाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है