एसकेएमयू ने 20 परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि घोषित की
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न 20 स्नातक स्तरीय नर्सिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने का कार्यक्रम जारी किया है.
दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विभिन्न 20 स्नातक स्तरीय नर्सिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं हेतु ऑनलाइन परीक्षा फाॅर्म भरने का कार्यक्रम जारी किया है. छात्र परीक्षा फाॅर्म एवं शुल्क बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन 26 सितम्बर 2025 से 6 अक्टूबर 2025 तक भर सकते हैं जबकि कॉलेज अथवा विभाग द्वारा स्वीकृत प्रति विश्वविद्यालय को जमा करने की तिथि 7 अक्टूबर 2025 से 8 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गयी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क भुगतान की प्रति एवं पूर्ण रूप से भरे हुए परीक्षा फाॅर्म की हार्डकॉपी अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे, जिन परीक्षाओं का फॉर्म भरा जायेगा उसमें निम्न परीक्षा शामिल हैं – • बीपीटी सेमेस्टर-I (2024–28) परीक्षा 2025 • बीपीटी सेमेस्टर-II (2023–27) परीक्षा 2024 • बीपीटी सेमेस्टर-III (2022–26) परीक्षा 2024 • बीपीटी सेमेस्टर-IV (2021–25) परीक्षा 2023 • बी.एससी. नर्सिंग सेमेस्टर-I (2024–28) परीक्षा 2025 • बी.एससी. नर्सिंग प्रथम वर्ष (बैकलॉग) परीक्षा 2025 • बी.एससी. नर्सिंग द्वितीय वर्ष (2023–27) परीक्षा 2025 • बी.एससी. नर्सिंग तृतीय वर्ष (2022–26) परीक्षा 2025 • बी.एससी. नर्सिंग चतुर्थ वर्ष (2021–25) परीक्षा 2025 • बी.फार्मा सेमेस्टर-I (2024–28) परीक्षा 2025 • बी.फार्मा सेमेस्टर-II (2023–27) परीक्षा 2024 • बी.फार्मा सेमेस्टर-III (2022–26) परीक्षा 2024 • बी.फार्मा सेमेस्टर-IV (2021–25) परीक्षा 2023 • बी.फार्मा सेमेस्टर-VI (बैकलॉग) परीक्षा 2024 • बी.फार्मा सेमेस्टर-VII (2020–24) परीक्षा 2024 • बी.फार्मा सेमेस्टर-VIII (2019–23) परीक्षा 2023 • बी.एससी. एमएलटी प्रथम वर्ष (2024–27) परीक्षा 2025 • बी.एससी. एमएलटी द्वितीय वर्ष (2023–26) परीक्षा 2025 • बी.एससी. एमएलटी तृतीय वर्ष (2022–25) परीक्षा 2025 • बी.एससी. ऑप्थल्मोलॉजी प्रथम वर्ष (2024–27) परीक्षा 2025
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
