सरकारी विद्यालयों के छह छात्र जेइइ मेंस में हुए सफल

जिला प्रशासन दुमका द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से ऑनलाइन कॉचिंग प्राप्त कर जिले के सरकारी विद्यालयों के छह छात्रों ने जेइइ मेंस 2024 में सफलता प्राप्त की है.

By Prabhat Khabar | April 26, 2024 8:44 PM

दुमका. जिला प्रशासन दुमका द्वारा संचालित संपूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से ऑनलाइन कॉचिंग प्राप्त कर जिले के सरकारी विद्यालयों के छह छात्रों ने जेइइ मेंस 2024 में सफलता प्राप्त की है. इनमें निखिल कुमार ने 98.3, ललन कुमार ने 96.3, गौरव कुमार ने 95.5, अभिषेक कुमार गुप्ता ने 94.2, रिशु राज ने 92 एवं अभिनव राज ने 89 परसेंटाइल प्राप्त किया है. उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने सभी सफल अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी. उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण शिक्षा कवच कार्यक्रम से जिले के 27 सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय के लगभग 2300 छात्र-छात्राओं को जोड़ा गया था. इस कार्यक्रम के तहत छात्र-छात्राओं को 11वीं एवं 12 वीं (विज्ञान विषयों) की स्पेशल ऑनलाइन कोचिंग दी जा रही है. इसके अलावा छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की भी ऑनलाइन कोचिंग करायी जा रही है. कार्यक्रम के तहत जिले के 27 प्लस टू उच्च विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की व्यवस्था की गयी है. इस कार्यक्रम के तहत फ़िलो एप्प के माध्यम से लाइव इंटरैक्टिव क्लास एवं स्टडी मेटेरियल उपलब्ध कराया जाता है. इस एप्प के माध्यम से प्रश्नों का उत्तर देने के लिए 24 घंटे टीचर उपलब्ध रहते हैं. इसके अलावा इस कार्यक्रम के तहत रेगुलर टेस्ट भी लिया जाता है. उपायुक्त ने कहा कि जेइइ मेंस क्वालिफाई करने वाले सभी छात्रों पर विशेष ध्यान देकर जेइइ एडवांस की परीक्षा में सफलता हेतु तैयारी करवायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version