बाखरतली पहाड़िया टोले को लंबे अरसे बाद मिला पानी, मोटर खराब रहने से आठ माह से बंद थी जलापूर्ति

बाखरतली पहाड़िया टोले का जलमीनार

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 12:03 AM

रानीश्वर. कुमिरदहा पंचायत के बाखरतली पहाड़िया टोला में जहां आठ महीने से जलापूर्ति ठप थी, वहां खराब पड़े जलमीनार के मोटर की मरम्मत कराकर फिर से जलमीनार से जलापूर्ति चालू करा दी गयी है. मंगलवार को जलमीनार का खराब मोटर की मरम्मत कराकर लगवाया गया है. यहां करीब आठ महीने से जलापूर्ति ठप थी. गर्मी के मौसम में जलमीनार से जलापूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को परेशानी झेलना पड़ रहा था. इस संबंध में प्रभात खबर अखबार में 27 अप्रैल को प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गयी थी. इसके बाद विभाग की ओर से पहल करते हुए मोटर की मरम्मत कराकर जलापूर्ति चालू करा दी गयी है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार से जलमीनार पर पानी चढ़ाना शुरू किया गया है. यहां पहाड़िया टोला के अलावा आसपास के ग्रामीणों को भी लाभ मिलता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version