छात्र-छात्राओं ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरुकता रैली

इसमें सभी अपने हाथों में सड़क सुरक्षा के पोस्टर लिए थे. सड़क सुरक्षा जागरुकता के नारे लगा रहे थे.

By NITIN KUMAR | January 15, 2026 8:15 PM

प्रतिनिधि, दुमका नगर सड़क सुरक्षा माह के तहत गुरुवार को सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के छात्र- छात्राओं ने जागरुकता रैली निकाली. इसमें सभी अपने हाथों में सड़क सुरक्षा के पोस्टर लिए थे. सड़क सुरक्षा जागरुकता के नारे लगा रहे थे. रैली में एनसीसी के छात्र और छात्राओं के दल ने भी भाग लिया. रैली विद्यालय प्रांगण से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग होते हुए विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई. विद्यालय के द्वारा निकाली गयी रैली का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए व जनता को जागरूक करने के लिए थी. रैली का संचालन एनसीसी शिक्षक विश्वरूप बनर्जी, रणजीत मिश्रा, इमानुएल हक और उत्तम गुप्ता ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है