आज से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे सफाई कर्मचारी

जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम ने बताया कि पिछले पांच महीनों से सफाईकर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसी कारण शुक्रवार से सभी सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

By ANAND JASWAL | January 15, 2026 8:25 PM

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाइज फेडरेशन के नगर परिषद जिला अध्यक्ष संजीव कुमार राम के नेतृत्व में गुरुवार को सफाईकर्मियों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर नुक्कड़ सभा कर आम जनता से समर्थन मांगा. सफाईकर्मियों ने लंबित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आंदोलन का ऐलान किया. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार राम ने बताया कि पिछले पांच महीनों से सफाईकर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है. इसी कारण शुक्रवार से सभी सफाईकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा कि यदि 26 जनवरी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया तो कर्मी काला बिल्ला लगाकर श्रमदान करते हुए शहर की साफ-सफाई करेंगे. जिला मंत्री विजय कुमार दास ने कहा कि झारखंड सरकार सफाई कर्मचारियों की चिंता करती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर बैठे पदाधिकारी सफाईकर्मियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक पांच माह का मानदेय भुगतान नहीं होना दुखद है. सफाईकर्मी कड़ाके की ठंड में भी शहर को स्वच्छ रखने के लिए निरंतर मेहनत करते हैं. जिला अध्यक्ष ने कहा कि मानदेय नहीं मिलने के कारण सफाईकर्मियों को परिवार चलाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने दुमका की जनता से अपील की कि वे भी सफाई कर्मियों के मानदेय भुगतान को लेकर संबंधित पदाधिकारियों से पहल करें. इस दौरान सफाईकर्मियों ने अपनी-अपनी झाड़ू नीचे रखकर ‘झाड़ू झुकाओ आंदोलन’ की शुरुआत की. सफाईकर्मियों ने स्पष्ट किया कि जब तक मानदेय का भुगतान नहीं होगा, तब तक वे झाड़ू नहीं उठायेंगे. नुक्कड़ सभा में जिला कोषाध्यक्ष बैजू हरि, विनोद हरि, राजेश हरि, सुजीत हरि, उमेश हरि, रोहित हरि, तूफान हरि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है