गोड्डा से बरामद अधजला शव का पीजेएमसीएच में हुआ पोस्टमार्टम

गायछांद पंचायत के चिनाढाव नदी के पुल के नीचे झाड़ियों से बरामद शव को पोस्टमार्टम

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 12:05 AM

दुमका नगर. गोड्डा के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की गायछांद पंचायत के चिनाढाव नदी के पुल के नीचे झाड़ियों से बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. जहां पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को शीतगृह में सुरक्षित रख दिया गया. जांच के लिए बेसरा जब्त किया गया है. जानकारी के मुताबिक हत्या के बाद शव को कई टुकड़ों में बांट दिया गया था. मृतका का दोनों पैर, दोनों हाथ और सिर गायब था. घटनास्थल से पुलिस को सिर्फ धड़ बरामद हुआ है. बरामद धड़ को अपराधियों ने बोरे में भरकर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version