बासुकिनाथ में परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया पर 10 मई को होगी भव्य शृंगार पूजा

अक्षय तृतीया सह परशुराम जयंती पर धार्मिक अनुष्ठान का होगा आयोजन

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 12:06 AM

बासुकिनाथ. बासुकिनाथ मंदिर परिसर स्थित झूलन मंदिर में बुधवार को बासुकिनाथ के पंडा पुरोहितों की एक बैठक आयोजित हुई. इसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया सह परशुराम जयंती के अवसर पर 10 मई शुक्रवार को धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराने को लेकर चर्चा हुई. बाबा फौजदारीनाथ का होगा भव्य शृंगार पूजा. बैठक में कार्यक्रम के भव्यतापूर्वक आयोजन को लेकर समाज से तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम के सफल संचालन व क्रियान्वयन को लेकर आपसी जिम्मेवारी तय की गयी. इसमें निर्णय लिया गया कि 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर बाबा का गठबंधन, ध्वजा चढ़ाने, ध्वज के साथ मंदिर की परिक्रमा करने एवं रात्रि में भव्य श्रृंगार पूजा करने के आयोजन पर चर्चा हुई. रात्रि में आयोजित होने वाले बाबा बासुकिनाथ के भव्य श्रृंगार पूजा के आयोजन पर भी चर्चा हुई. रात्रिकालीन पूजन के लिए कुल 11 जोड़े यजमानों के शामिल होने पर भी चर्चा की गयी. मौके पर बासुकिनाथ मंदिर के पंडा-पुरोहित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version