हाड़ोरायडीह के जेइ व रांगा के रोसे को शो-कॉज

प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने हाड़ोरायडीह, रांगा और आमगाछी पंचायत भवनों का निरीक्षण किया.

By ANAND JASWAL | November 13, 2025 8:14 PM

प्रतिनिधि, मसलिया प्रखंड विकास पदाधिकारी मो अजफर हसनैन ने हाड़ोरायडीह, रांगा और आमगाछी पंचायत भवनों का निरीक्षण किया. इस दौरान रांगा पंचायत के रोजगार सेवक और हाड़ोरायडीह पंचायत के जेइ बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये, जिससे मनरेगा अभिलेखों की जांच नहीं हो सकी. बीडीओ ने दोनों का मानदेय रोकने का निर्देश दिया. उन्होंने तीनों पंचायतों में ज्ञान केंद्र को अव्यवस्थित पाया और 24 घंटे के भीतर सुधार करने का निर्देश दिया. आमगाछी पंचायत में मनरेगा अभिलेखों में कई त्रुटियां मिलीं. वहीं, फसल क्षतिपूर्ति शिविर में ग्रामीणों ने फसल पूरी तरह नष्ट होने की शिकायत की, जिस पर बीडीओ ने मुआवजा देने का आश्वासन दिया. मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद, मुखिया लुगनी मुर्मू और रोजगार सेवक रंजीत मंडल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है