अनुपस्थित पाये गये आठ स्वयंसेवकों को शो-कॉज
बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों व स्वयंसेवकों को समय पर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.
प्रतिनिधि, रानीश्वर प्रखंड सभागार में बीडीओ की उपस्थिति में बैठक कर आवास योजना की समीक्षा की गयी. इसमें मुख्य रूप से पंचायत सचिव व स्वयंसेवक उपस्थित थे. बैठक में उपस्थित सभी पंचायत सचिवों व स्वयंसेवकों को समय पर आवास पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में अनुपस्थित छह पंचायत के आठ स्वयंसेवकों को स्पष्टीकरण मांगा गया है. इसके अलावा सभी प्रखंडकर्मी व क्षेत्रीयकर्मियों के साथ आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गयी. 21 से आयोजित होनेवाले कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा. शुरुआत मोहुलबोना पंचायत से की जायेगी. इस कार्यक्रम का मुख्य फोकस विभिन्न प्रकार के प्रमाण-पत्र का वितरण किया जाना है. विगत वर्ष की तरह इस बार भी विभिन्न विभागों की ओर से स्टाल लगाने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया. कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जायेगा. इसके अलावा मनरेगा योजना के प्रगति का भी समीक्षा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
