शिवगंगा छठ घाट की सामूहिक रूप से की गयी सफाई

स्वच्छता का संदेश देने व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को बासुकिनाथ शिवगंगा छठ घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया.

By ANAND JASWAL | October 26, 2025 6:55 PM

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ स्वच्छता का संदेश देने व आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से रविवार को बासुकिनाथ शिवगंगा छठ घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. इसमें बीडीओ कुंदन भगत, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी साजेंद्र मरांडी, नगर पंचायत कर्मचारी, मंदिर प्रबंधन और स्थानीय समाज के लोग शामिल हुए. सभी ने मिलकर घाट तथा छठ घाट जानेवाले मार्ग की सफाई की. शिवगंगा घाट पर मजदूरों ने शैवाल हटाया और छठ घाट पर झाड़ू लगाकर कूड़े-कचरे को एकत्रित किया गया. सफाई के दौरान पानी में चूना और ब्लीचिंग पाउडर डाला गया. इसके साथ ही घाट की सीढ़ियों की सफाई भी की गयी. अभियान में वार्ड क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों और स्थानीय दुकानदारों ने भी योगदान दिया. मंदिर प्रबंधन द्वारा घाट में आकर्षक विद्युत सज्जा की जा रही है. इस पहल से लोगों में स्वच्छता और पर्यावरण के प्रति जागरुकता बढ़ाने का प्रयास किया गया. खरना संपन्न, सूर्यदेव को पहला अर्घ्य आज बासुकिनाथ .सूर्योपासना का महापर्व छठ को लेकर तैयारियां पूरी हो गयी है. लोक आस्था के पर्व छठ के दूसरे दिन रविवार को चारों और काफी चहल-पहल देखी गयी. वैदिक काल से चला आ रहा भगवान सूर्य की आराधना का लोक पर्व छठ सूर्य षष्टी से शुरू हो गया. भक्तों की अटल आस्था के अनूठे पर्व छठ में सूर्य की पहली किरण और सांयकाल में अंतिम किरण को अर्घ्य देकर भगवान सूर्य को नमन किया जायेगा. सोमवार को विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जायेगा. छठ व्रत पुत्र पौत्र, धनसंपदा अखंड सुख को देनेवाली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है