भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम कापरी का निधन
उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी.
सांसद डॉ निशिकांत दूबे ने जताया शोक, पार्टी का झंडा ओढ़ाकर दी अंतिम विदाई प्रतिनिधि, हंसडीहा भारतीय जनता पार्टी के जनसंघ काल से जुड़े कर्मठ व समर्पित वरिष्ठ नेता घनश्याम कापरी का निधन रविवार की सुबह इलाज के दौरान एम्स देवघर में हो गया. वे हंसडीहा थाना क्षेत्र के कसबा निवासी थे. उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी. सांसद डॉ निशिकांत दुबे स्वयं उनके आवास पर पहुंचे. पार्टी की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके पार्थिव शरीर पर भाजपा का झंडा ओढ़ाया. सांसद ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की. परिजनों ने बताया कि घनश्याम कापरी का निधन रविवार की सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार भागलपुर के बरारी घाट पर किया गया. वे अपने पीछे दो पुत्र और चार पुत्रियों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
