सेवा : महिला स्वयं सहायता समूहों को 25 लाख का मिला चेक
झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा और जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने किया.
रामगढ़. प्रखंड के बंदरजोरा और नौखेता पंचायत में शुक्रवार को सेवा का अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया. झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम 2011 को प्राथमिकता देते हुए आयोजित विशेष शिविर का शुभारंभ बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा और जिला परिषद उपाध्यक्ष सुधीर कुमार मंडल ने किया. शिविर में विभिन्न परिसंपत्तियों का वितरण किया गया, जिसमें कंबल, जॉब कार्ड तथा जेएसएलपीएस से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों को 25 लाख रुपये का डमी चेक प्रदान किया गया. मनरेगा के तहत दो लाभुकों को जॉब कार्ड, जबकि बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभार्थियों को आम बागवानी एवं सिंचाई कूप की स्वीकृति दी गयी. सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये गये. बंदरजोरा पंचायत में चार जाति प्रमाणपत्र, तीन जन्म प्रमाणपत्र, एक मृत्यु प्रमाणपत्र जारी किए गए तथा पांच वृद्धों को कम्बल प्रदान किए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
